बिना शादी के पति की तरह रहा था प्रेमी, रिश्ता तय होने पर दिखाया रंग, प्रेमिका ने किया विरोध तो दी खौफनाक सजा

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 08:23 PM (IST)

कौशांबी: जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र से एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक युवक ने प्रेमिका को पत्नी बताकर उसके साथ पति की तरह रहना शुरू किया। उसने आसपास के लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वह उसका पति है और उसने प्रेमिका को फतेहपुर में किराए के कमरे में रखा।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक भूप सिंह यादव (27), जो लोहटीपर गांव का निवासी है, ने जमीन, ट्रैक्टर और ट्यूबवेल की संपत्ति अपने नाम करने के लालच में अनीता (35) के साथ अवैध संबंध बनाए। अनीता का पति रामराज मुंबई में काम करता है। भूप सिंह की किसी और से शादी तय होने लगी तो अनीता ने इसका विरोध किया। इसके बाद नवंबर 2024 में आरोपी ने अनीता को फतेहपुर में किराए के कमरे में रखा और अपने पति का झूठा बहाना बनाया। अनीता वहां 11 दिसंबर 2025 तक रही, फिर उसका मोबाइल बंद हो गया।

पुलिस की मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग जांच में मामला उजागर हुआ, जिसमें पता चला कि आरोपी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में पूरी कानूनी कार्रवाई जारी है और आगे की जांच चल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static