यूपी में माफियाओं की कमर टूटी, अब कानून का राज- विपक्ष पर जमकर बसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 04:27 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज कायम है और संगठित अपराधी पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 17 साल पहले सपा सरकार के समय यूपी में अपराधियों का बोलबाला था, लेकिन भाजपा की सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति से माफियाओं की कमर तोड़ दी है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज अपराधी और माफिया जान की भीख मांग रहे हैं। सपा शासनकाल में यही अपराधी व्यापारियों से वसूली करते थे, प्लाट और दुकान कब्जाते थे और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में रहती थी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने अपराध और भ्रष्टाचार पर सख्ती दिखाकर प्रदेश को सुरक्षित वातावरण दिया है।

राहुल गांधी और विपक्ष पर हमला
ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष को चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत है तो निर्वाचन आयोग में क्यों नहीं जाते। जब ये कर्नाटक में जीतते हैं तो संवैधानिक संस्थाओं की तारीफ करते हैं, लेकिन हारते ही संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं। यह जनता को गुमराह करने और अपना चेहरा चमकाने का तरीका है।

25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस को दशकों तक सत्ता मिली, लेकिन गरीबी नहीं हटी। जबकि मोदी सरकार में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। लोगों को पक्का मकान, शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि और स्वास्थ्य सुविधाएं मिली हैं।

प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों का विस्तार
डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश में गिने-चुने मेडिकल कॉलेज थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज योजना से अब प्रदेश में 81 मेडिकल कॉलेज काम कर रहे हैं। हाल ही में अमेठी में भी मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि बरेली में 300 बेड का अस्पताल तैयार है जिसे जल्द ही उच्चीकृत कर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में बदल दिया जाएगा। यहां मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static