खेत में काम कर रहे किसान को आदमखोर बाघ ने बनाया अपना निवाला, दहशत में ग्रामीण

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 08:32 AM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के हजारा इलाके में खेत में गन्ना काट रहे एक 50 वर्षीय किसान पर बाघ (टाइगर) ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव बताया हजारा इलाके में लखीमपुर खीरी के मैलानी क्षेत्र का रहने वाला 50 वर्षीय किसान कासिम दो अन्य किसानों के साथ खेत में गन्ना काट रहा था। तभी बाघ ने कासिम पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि लोग टाइगर को देख कर भाग गए, लेकिन कासिम भागते समय गिर गया और बाघ उसे उठा कर ले गया। बाद में अन्य ग्रामीण मौके पर आए और गन्ने से कासिम के शव को निकाला।

उन्होंने बताया कि सूचना पर वन कर्मी और हजारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि हाल ही में वन विभाग ने 4 वर्ष के टाइगर को पकड़कर दुधवा नेशनल पार्क में छुड़वाया था। बाघ के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं। गौरतलब है कि इस इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।

Anil Kapoor