खुद को CID इंस्पेक्टर बताकर करता था अवैध वसूली, निकला फर्जी, गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 12:00 PM (IST)

रामपुरः रामपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फर्जी सीआईडी ऑफिसर किया है। फर्जी ऑफिसर लोगों से सीआईडी के नाम पर अवैध वसूली करता था। वह खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर एहतेशाम बताता था। पुलिस ने एहतेशाम सहित उनके सहयोगी साजिद को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी पिस्टल, फर्जी वाकी टाकी कई फर्जी आईडी मिली हैं। वही उनके पास से एक लग्जरी टाटा सफारी कार भी बरामद की गई है।

इस मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया सिविल लाइन पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सीआईडी के नाम से लोगों से वसूली करने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रैप बना कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसका नाम एहतेशाम है जो गाजियाबाद का रहने वाला है। मौके से उसका एक सहयोगी भी गिरफ्तार हुआ है। जिसका नाम साजिद है। दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं।

इन लोगों के पास सीआईडी की फर्जी आईडी फर्जी पिस्टल फर्जी वॉकी टॉकी और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस संबंध में अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है। साक्ष्य संकलन करके मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जो भी आवश्यक विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।

Tamanna Bhardwaj