मस्जिद को छोड़कर मौलाना रवाना, कहा- परिवार खत्म हो गया तो अब यहां क्या करूगा?

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:39 PM (IST)

बागपत (विवेक कौशिक): बागपत के दोघट थाना क्षेत्र की मस्जिद में हुई मौलाना के परिवार की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है तो वही मस्जिद का मौलाना भी मस्जिद छोड़कर आज अपने गांव के लिए रवाना हो गया है। मौलाना इब्राहिम मस्जिद से अपना सामान गाडी लेकर जनपद शामली अपने गांव के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि जब पूरा परिवार खत्म हो गया तो अब मैं यहां पर क्या करूगा।

वहीं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी मामले में हुए खुलासे पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए आजाद अधिकार सेना का प्रतिनिधिमंडल मौके पर जाकर जांच करेगा। सच्चाई को सामने लाएगा। वह पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है।

आपको बता दें कि दोघट थाना क्षेत्र के गांगनोली गांव में स्तिथ मस्जिद के मौलाना इब्राहिम की पत्नी इसराना ओर उसकी दो बेटियों की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी थी ओर पुलिस के खुलासे में दो नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी मदरसे के ही दो छात्रों है। आज मदरसे का मौलाना आज मदरसे से अपना सामान लेकर शामली जनपद के अपने गांव रवाना हो गया है उसने कहा है कि मेरा तो परिवार है उजड़ गया तो अब में यहां रहकर क्या करूंगा । वहीं इस मामले में खुलासे पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी सवाल खडे किए है ओर कहां है इस निर्मम हत्या कि जांच पड़ताल के लिए आजाद अधिकार सेना का एक प्रतिनिधि मंडल मौके पर जाकर जांच पड़ताल करेगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static