मेट्रों केवल राजधानी की ही रहेगी शान, इन 2 शहरों में भी प्रस्ताव को केंद्र ने किया नामंजूर

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 04:02 PM (IST)

कानपुर/ वाराणसीः राजधानी में मेट्रो चलवाने वाली योगी सरकार का अब कानपुर और वाराणसी में भी मेट्रो दौड़ाने का सपना मात्र सपना बन कर रह गया है। क्योंकि केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी ना देते हुए वापिस भेज दिया है।

दरअसल लखनऊ में मेट्रो चलने के बाद वाराणसी और कानपुर के लोगों को भी जल्द मेट्रो चलने की आस हुई थी लेकिन शायद अभी दिल्ली दूर है। क्योंकि केंद्र ने अखिलेश सरकार में भेजे गए दोनों जिलों में मेट्रो चलाने के प्रस्ताव, नई मेट्रो नीति 2017 का हवाला देते हुए वापस भेज दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र से मंजूरी के बाद ही मेट्रो परियोजना शुरू हो सकती है, लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने नई मेट्रो नीति बना दी। नई नीति के मुताबिक मेट्रो चलाने के लिए शहरी आबादी 20 लाख होने के साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल अपनाना जरूरी कर दिया गया। सरकार का कानपुर मेट्रो में वर्ष 2021 और वाराणसी मेट्रो में 2023 तक काम पूरा करने का लक्ष्य था ।