दूधिया का ''थूक जिहाद''! थूकने के बाद लोगों को दूध देता था ''मोहम्मद शरीफ'', घिनौनी करतूत घर के CCTV में कैद, Video देख बौखला जाएगा दिमाग
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 06:37 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दूध में थूकने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दूधिया दूध में थूक कर लोगों को सप्लाई करता था। दूधिया की यह घिनौनी करतूत एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना सामने आने के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं, मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि दूधिया की वायरल वीडियो के आधार पर गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। ये पूरा का मामला थूक जिहाद का है।
फुटेज देखने के बाद दहशत में परिवार
जानकारी के मुताबिक नाम बदलकर और पहचान छुपाकर पप्पू नाम का व्यक्ति दूध में थूक कर लोगों को बेचता था। दूध में थूकते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं। आरोपी युवक का असली नाम मोहम्मद शरीफ है। हालांकि, वह अपना नाम लोगों को पप्पू बताता था।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है पूरा घटनाक्रम
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी घर के बाहर दूध के डिब्बे के ढक्कन को पहले खोलता है। फिर उसमें थूक देता है। इसके बाद डिब्बे को फिर ढक्कन से बंद कर देता है। फिर दूध को संबंधित परिवार को दे देता है।