छेड़छाड़ का विरोध करना भाई को पड़ा महंगा, दबंगों ने युवक पर चाकू से किया हमला
punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 12:19 PM (IST)

गाजियाबाद: जिले के थाना मसूरी इलाके में आज देर रात आसिफ नाम के युवक पर दबंगों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दरअसल, बीते एक दिन पहले युवक की बहन गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में कुछ खरीदारी करने के लिए आई थी जहां हमलावर युवकों ने घर से ही उसका पीछा किया उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की । घटना की जानकारी बहन ने भाई को दी। भाई ने छेड़छाड़ का विरोध किया। जिस से गुस्साए दबंगों ने देर रात उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप एक घायल हो गया। युवक का आरोप है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति है। घटना की शिकायत स्थानी पुलिस को दी गई। जिसके बाद कुछ युवकों को मसूरी थाने में पूछताछ के बाद हिदायत के साथ छोड़ दिया। जिसके बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।
घायल युवक को सीएचसी डासना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर समीर , जुनैद और ओवैस के खिलाफ नाम जद्द मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है। उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बेबी फॉर्मूले के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं को अपने बाजार में बने रहने में मदद करेगा अमेरिका

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

पहली छमाही में बीएमडब्ल्यू की कार बिक्री 64.2 प्रतिशत बढ़कर 5,570 इकाई पर