कोर्ट रूम में वकील बना बंदर! कभी कुर्सी...कभी जज साहब के डायस पर, खूब किया मनमानी

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 12:38 PM (IST)

वाराणसी: कचहरी के स्पेशल जज एससीएसटी की अदालत में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बंदर कोर्ट रूम में घुसकर जमकर अपनी मनमानी की। कोर्ट रूम में कभी टेबल पर वकील साहब के बैग के ऊपर बैठकर बैग को खोलने की कोशिश बंदर करता रहा तो कभी उसी कोर्ट के सहायक अधिशासी अधिवक्ता की कुर्सी पर भी 1 घंटे तक डटा रहा।
PunjabKesari
बंदर की इस हिमाकत का किसी ने भी विरोध नहीं किया। जबकि वीडियो में साथ तौर पर देखा जा सकता है कि तमाम पुलिसकर्मी दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी बंदर को भगाने की जहमत नहीं उठाई। इसकी वजह से लगभग 1 घंटे तक कोर्ट रूम में अफरातफरी का माहौल था। इसी दौरान बंदर जज साहब की डायस पर भी जाकर बैठ गया। हालांकि उस दौरान जज साहब मौजूद नही थे।
PunjabKesari
वाराणसी कोर्ट की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगी और चर्चाओं का भी बाजार गर्म हो गया। लगभग 1 घंटे तक मन भर जाने के बाद और लोगों के द्वारा थोड़ी हिम्मत दिखाए जाने पर बंदर ने कोर्ट रूम से जाने में ही अपनी भलाई समझी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static