नर्स ने सुनाई लव, सेक्स और धोखे की दर्द भरी दास्तां
punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2016 - 06:44 PM (IST)

अलीगढ़(के.एम.शर्मा): उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के इगलास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. पंकज शर्मा ने संविदा नर्स को पहले तो प्रेमजाल में फंसाया फिर शादी कर ली। अब धोखा देकर रफूचक्कर हो गया है। संविदा पर तैनात नर्स पूनम शर्मा का आरोप है कि डॉक्टर ने कहा कि यदि तुम यहां नौकरी करना चाहती हो तो मेरे साथ ही कमरे में रहो। उसकी बातों में आकर वह एक ही कमरे में रहने लगे। फिर डॉक्टर ने उससे मंदिर में शादी कर ली और नोटरी का शपथ पत्र भी बनवा लिया। दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। जब वह डॉक्टर के साथ उसके गांव गई तो उसके परिजनों ने मारपीट की। कहा कि किसे अपने साथ ले आए दहेज भी लेकर नहीं आई है। हमें यह शादी मंजूर नहीं है। यह कहते हुए घर से निकाल दिया। पुलिस ने डॉ. पंकज शर्मा निवासी सेक्टर 2ए बल्लभगढ़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।