Hardoi News: आए दिन घर में निकल रहे सांपों को बाहर फेंक देता था बुजुर्ग, जब काटा तो डिब्बे में लेकर पहुंचा अस्पताल…देखें VIDEO

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 11:06 PM (IST)

Hardoi News: अगर आपके सामने कोबरा सांप आ जाए तो आप क्या करेंगे... शायद आपके होश उड़ जाए... लेकिन हरदोई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है... जहां पर एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया तो बुजुर्ग ने दोनों सांपों को पकड़ लिया और फिर डिब्बे में बंदकर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया… लेकिन जब जिला अस्पताल में डाक्टर ने देखा तो ड़ाक्टर भी हैरान रह गए... जिसके बाद आनन- फानन में पहले बुजुर्ग को भर्ती किया फिर उसके बाद इलाज शुरू किया... डिब्बे में बंद ये वहीं सांप हैं.. जिसने बुजुर्ग को कांटा था...

बता दें कि शाहाबाद थाना क्षेत्र के वासित नगर गांव में रहने वाले श्रीश चंद्र द्विवेदी के घर में आए दिन सांप के बच्चे निकल रहे थे... जिन्हे वो पकड़कर घर के बाहर छोड़ देते थे... आज भी श्रीश चन्द्र के घर के बाहर उस समय दो कोबरा सांप के बच्चे निकले, जब उसके घर के बाहर उन्ही के दो मासूम पोते और पोती खेल रहे थे... हालांकि श्रीश चंद्र को ये बात खूब अच्छे से पता थी कि कभी भी सांप निकल सकते हैं... इसलिये वो घर के लोगों को सजग रहने के लिए हमेशा कहते रहते थे... आज भी वो घर के बाहर नजर बनाये हुए थे... क्योंकि बच्चे घर पर खेल रहे थे... बच्चों को कोई दिक्कत न हो इसलिए वो घर पर नजर बनाए हुए थे... इसी दौरान दो कोबरा सांप के बच्चे घर के बाहर निकले, जिन्हे वो बाहर छोड़ने की नियत से पकड़ने लगे.... इसी दौरान सांपों ने उन्हे काट लिया... लेकिन इसके बाद भी श्रीश चन्द्र डरे नहीं और दोनों सांपों को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया... और शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए... जहां उन्होंने डॉक्टर को पूरी घटना के बारे में बताया...

हालांकि डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें भर्ती कर लिया और उनका इलाज शुरू कर दिया... फिलहाल हरिश्चंद्र की हालत सामान्य बनी हुई है... वही पूरे मामले में सीएससी पर मौजूद डॉक्टर धर्मेंद्र का कहना है कि श्रीश चंद का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है...वाकई में ये घटना हैरान करने वाली है... क्योंकि सांप को इस तरह से पकड़कर लाना हिम्मत का काम है... वो भी ऐसे समय में जब किसी को सांप ने काटा हो....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static