जिस पर थी न्याय की जिम्मेदारी उसी ने कर दिया कत्ल! विवेचक दरोगा ही निकला कातिल, जानिए कैसे हत्यारे तक पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 03:55 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह): मौदहा कोतवाली क्षेत्र के बसवारी मार्ग पर 30 वर्षीय महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। पुलिस जांच में पाया गया है कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक (दरोगा) ने ही की थी। आरोपी दरोगा अंकित कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, वारदात के समय पहनी गई टी-शर्ट और घटनास्थल से भागने के लिए प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।

 नग्न अवस्था में मिला था महिला का शव
पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि 13 नवंबर को बसवारी मार्ग पर महिला का शव नग्न अवस्था में मिला था। चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। 14 नवंबर को पहचान होने के बाद पाया गया कि महिला महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र की निवासी थी।


हत्या की गुत्थी सुलझाने में सीसीटीवी बनी मददगार
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने मार्ग पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें एक संदिग्ध स्विफ्ट डिज़ायर कार दिखाई दी। जांच में पता चला कि कार देवेंद्र नाम के व्यक्ति की है, जिसने बताया कि 12 नवंबर को महोबा के सीओ सदर कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक अंकित यादव ने निमंत्रण में जाने के नाम पर कार मांगी थी।

आरोपी दरोगा अंकित यादव ने कबूला जूर्म
देर रात पूछताछ में आरोपी उपनिरीक्षक टूट गया और उसने पूरी वारदात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह कबरई थाने में महिला के दहेज उत्पीड़न मामले की विवेचना कर रहा था। इसी दौरान उससे जान–पहचान हो गई थी। इसी बीच दरोगा अंकित यादव और महिला के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

हत्या के शव को सड़क किनारे फेंका
बताया जा रहा है कि 12 नवंबर की शाम वह महिला को कार में लेकर मुस्करा की ओर गया। रास्ते में फोन पर बातचीत को लेकर बहसबाजी के बाद बसवारी मार्ग पर महिला शौच के लिए उतरी, तभी आरोपी ने कार में रखी लोहे की रॉड से पीछे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क किनारे गड्ढे में फेंककर मौके से फरार हो गया।

एसपी बोले आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
एसपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या, शव को छुपाने के आरोप सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है इसमें जो और दोषी होगा उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static