इलाके में खुली शराब की दुकान, गुस्साई महिलाओं ने उठाया एेसा कदम

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 12:16 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के जयंतीपुर में शराब की दुकान खुलने से गुस्साई महिलाओं ने उसमें आग लगा दी। महिलाओं ने विरोध करते हुए दुकान का शटर तोड़ दिया और उसमें से शराब की बोतलें निकालकर आग लगा दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार मामला सदर कोतवाली के मुस्तफाबाद गांव का है। यहां गांव में शराब माफिया ने एक कमरे में शराब की दुकान खोल दी थी। ग्रामीण महिलाओं ने जिसका विरोध किया लेकिन शराब माफिया माने नहीं। ग्रामीणों का कहना था कि हमारे घर की महिलाएं यहां से निकलती बैठती थी और ये लोग छेड़खानी भी करते थे।

गांव की महिलाओं ने लाठी-डंडों से अवैध शराब दुकान पर हमला कर दिया और जमकर तोड़ फोड़ की। दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने शराब माफियाओं को दौड़ा दिया। महिलाओं ने अवैध बन रही शराब की दुकान को भी तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। घटना के बाद महिलाओं और ग्रामीणों में खासा रोष है।