''पप्पू चाय वाला'' के मालिक की तबीयत हुई खराब, पीएम के कार्यालय से आया फोन; PM Modi से है गहरा नाता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 09:36 PM (IST)

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के साथ अलग ही नाता है...इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के अस्सी इलाके में स्थित मशहूर टी स्टॉल पप्पू की अड़ी के मालिक की...जब तबीयत बीते दिनों खराब हुई तब प्रधानमंत्री कार्यालय से पप्पू यानी विश्वनाथ सिंह का कुशलक्षेम जानने के लिए फोन आता है और प्रतिनिधि के तौर पर लोग जाकर टी स्टाल संचालक का हाल-चाल अस्पताल में लेते हैं और बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया...

वहीं अस्पताल से अब घर पर आकर आराम कर रहे पप्पू टी स्टॉल के मालिक विश्वनाथ सिंह यानी पप्पू खुद को पहले से बेहतर बता रहे हैं और यह भी दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर जब लोग उनसे मिलने आए उसी के बाद से उनकी सेहत में तेजी से सुधार हुआ और उसी शाम को वह डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस आ गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक दो बार उनके और उनके परिवार के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात हो चुकी है....

बता दें कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी काशी में रोड शो कर रहे थे...इस दौरान अस्सी से गुजरते समय देर शाम पीएम मोदी ने पप्पू अड़ी की मशहूर चाय की दुकान पर रुककर चाय पी थी और ठीक बगल में स्थित पान की दुकान से मीठा पान भी खाया था...उनकी चाय पीते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी...

 

Content Editor

Mamta Yadav