तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 01:32 PM (IST)

अमेठी: अमेठी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क कर रहे एक किसान को कुचल डाला। इस हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक मामला थानाक्षेत्र के अंतर्गत हवेली मजरे राजापुर का है। जहां के निवासी किसान रामखेलावन मंगलवार को ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला। इसी बीच एक तेज रफ्तार डीसीएम उसको रौंदते हुए फरार हो गया। वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष शेखर सिंह ने कहा कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बता देें कि किसान रामखेलावन के पवन और श्रवण कुमार नामक 2 पुत्र थे। 3 साल पहले बड़े बेटे पवन की पेड़ से गिरकर मौत हो गई थी, जबकि डेढ़ वर्ष पूर्व छोटे बेटा श्रवण कुमार गुजरात में हादसे का शिकार हो गया था। जवान बेटों की मौत के बाद पत्‍‌नी और बहू के अलावा 2 पोतियों की परवरिश का जिम्मा भी रामखेलावन के कंधों पर ही था।