अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से हाल बेहाल, उपचार ना मिलने से एक मरीज की ऑटो में मौत

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 10:13 AM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति की किल्लत के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन नहीं होने पर मरीजों के तीमारदारों द्वारा हंगामा मचाया गया, वहीं शिकोहाबाद में ऑक्सीजन के कारण उपचार नहीं मिलने से एक मरीज ने ऑटो में ही दम तोड़ दिया।

शनिवार को जिले में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 191 रही वहीं जिला प्रशासन ने एक कोविड मरीज की मौत होने की पुष्टि की है। सरकारी आस्पतालों में ही पर्याप्त ऑक्सीजन समय से नहीं मिल पाने से मरीजों को उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है।

सरकारी ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन खत्म होने पर मरीजों के तीमारदारों ने हंगामा काटा तो पुलिस प्रशासन ने आकर किसी प्रकार समझाकर शान्त कराया वहीं प्राइवेट अस्पताल भी ऑक्सीजन की कालाबाजारी के चलते बेहाल है। शिकोहाबाद के एक अस्पताल में एक मरीज़ को परिजन इलाज के लिए पहुंचे तब अस्पताल स्टॉफ ने ऑक्सीजन नहीं होने के कारण उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया कुछ ही समय में मरीज द्वारा ऑटो में ही दम तोड़ दिया गया।

Content Writer

Anil Kapoor