कई बार कॉल करने के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस तो ठेले पर मरीज को पहुंचाया अस्पताल, इलाज दौरान हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 06:22 PM (IST)

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एम्बुलेंस न मिलने के कारण मरीज को हाथ ठेले पर ही अस्पताल ले जाया गया। जिसके चलते अस्पताल देरी से पहुंचने के कारण मरीज की मौत हो गई। वही परिजनों का कहना है कि जब बार बार फोन करने पर एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, तो मजबूरन मरीज को ठेले पर लिटा के अस्पताल ले जाना पड़ा। वहीं लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की बढ़ती लापरवाही के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे है। वही इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि मामला ललितपुर जिले के घुसयाना स्थित मोती महाराज मंदिर का है। जहां के निवासी पंडा हरिराम का पिछले दिनों ऑपरेशन हुआ था। इसी कड़ी में देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते परिजनों ने तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस को फोन किया ताकि मरीज का समय पर उपचार हो सके। लेकिन परिजनों के कई बार कॉल करके सूचना दी लेकिन दो घंटे तक एंबुलेंस घर नहीं आई। जिसके बाद मजबूरन परिजनों ने मरीज को हाथ ठेले पर  पर लेटा के अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान ही मरीज की मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि इलाज में हुई देरी के कारण मरीज की मौत हुई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static