गांव में मगरमच्छ को देख लोगों में मचा हड़कंप, घंटों की मशक्त के बाद पाया गया काबू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 02:01 PM (IST)

मिर्जापुर: जंगल में पानी न मिलने से जंगली जानवरों ने आबादी की ओर रूख करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मिर्जापुर में सोमवार रात को नदी में पानी ना मिलने पर प्यासा मगरमच्छ गांव में घुस आया। मगरमच्छ को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं घंटों की मशक्त के उसपर काबू पाया गया। 

दरअसल मड़िहान थाना क्षेत्र के भरुहवा गांव में ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में मगरमच्छ को देखा। जिसके बाद खेत में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मगरमच्छ होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को दी।

पुलिस विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों बाद मगरमच्छ को काबू किया और उसे रस्सियों से बांधकर राजगढ़ चौकी लाया गया। जहां से उसे वन विभाग की टीम सिरसी डैम में ले जाकर छोड़ देगी।