केशव मौर्य ने कहा- क्रांतिकारी बजट का सर्वाधिक लाभ यूपी की जनता को मिलेगा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 03:17 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसार मौर्य ने मंगलवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट क्रांतिकारी है जो गरीब,किसान,युवा और महिलाओं के लिये लाभकारी सिद्ध होगा। मौर्य ने ट्वीट किया ‘‘ केन्द्रीय बजट गरीब,किसान, मज़दूर,नौजवान,महिला सशक्तीकरण के लिए क्रान्तिकारी बजट है,सर्वाधिक लाभ देश के साथ यूपी की जनता को प्राप्त होगा''

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले ट्वीट कर सोमवार को पेश किये गये आर्थिक सर्वे में देश की विकास दर 8-8.5 फीसदी रहने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।  

उन्होने मंगलवार को कहा ‘‘ संसद में कल प्रस्तुत हुए आर्थिक सर्वे के अनुसार देश में विकास की दर 8-8.5 प्रतिशत रहने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना के बावजूद आर्थिक प्रगति, देश और प्रदेश में निवेश और युवाओं के रोजगार की अथाह संभावनाओं को उड़ान देगी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static