नीली साड़ी... होठों पर मुस्कान, गहरी काली आंखें और दूध जैसा सफेद रंग... रातोंरात सोशल मीडिया पर छाई ''Blue Saree Lady'', X से इंस्टा तक एक ही सवाल- कौन हैं ये?
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 01:28 PM (IST)
UP Desk : इंटरनेट पर रातोंरात नीली साड़ी वाली एक महिला छा गई है। होठों पर मुस्कान, गहरी काली आंखें, लंबे बाल और दूध जैसा सफेद रंग। लोग ये जानने को बेताब हैं कि आखिर यह महिला कौन है। दरअसल, कई यूजर्स यह तस्वीर पोस्ट कर पूछ रहे हैं कि ये महिला कौन हैं और क्यों ट्रेंड कर रही हैं। जिसके बाद यूजर्स ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि यह भारतीय अभिनेत्री गिरिजा ओक गॉडबोले हैं। जिन्होंने मराठी से लेकर हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। वह मराठी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हैं। इनका इंस्टाग्राम हैंडल @girijaoakgodbole है।
तस्वीर क्यों ट्रेंड कर रही है?
वायरल तस्वीर में एक महिल नीली साड़ी में सोफे पर बैठी नजर आ रही है। जो रातोंरात मीम्स की क्वीन बन गई। ये रहस्यमयी फोटो देख यूजर्स कन्फ्यूज हो गए। कुछ बोले "नई हीरोइन?", कुछ "AI का कमाल?" इस फोटो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है। X हैंडल @Actresshddd से पोस्ट किया गया- वह BABES शब्द को लेकर ट्रेंड कर रही हैं, जिसे उनके फिजिक्स के लेक्चरर ने WAVES की जगह इस्तेमाल कर दिया था। 9 नवंबर को यह पोस्ट की गई थी।
वायरल तस्वीर में 50 से अधिक उम्र वाली ये क्वीन साबित कर रहीं – ब्यूटी और टैलेंट का कोई एक्सपायरी डेट नहीं होते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस बोले "गिरिजा दीदी रूल्स! बता दें कि गिरिजा भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्हें 'तारे जमीन पर' और 'शोर इन द सिटी' में उनके अभिनय के लिए भी पहचाना जाता है। विकिपीडिया के अनुसार, उनका जन्म 17 दिसंबर 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ। साल 2011 में उनकी शादी सुहरुद गोडबोले से हुई थी।

