''''तुम इतनी खूबसूरत हो...छूने का मन कर रहा था'''', दारोगा ने फरियादी महिला से की अश्लील बातें, SP ने किया लाइन हाजिर; वायरल ऑडियो सुन उड़ जाएंगे होश...

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 04:47 PM (IST)

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र की बरछा चौकी में तैनात दारोगा पवन पांडेय ने  महिला फरियादी से अश्लील बातें की। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में दरोगा महिला से अनुचित और आपत्तिजनक बातचीत करता सुनाई दे रहा है। मामले की शिकायत एसपी तक पहुंची, जिसके बाद दारोगा को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया। 

महिला ससुराल में हो रही थी प्रताड़ित 
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने एसपी को बताया कि उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं। जिसकी शिकायत करने महिला  कालिंजर थाने पहुंची थी। जहां उसने मामले की एफआईआर दर्ज करवाई। इस एफआईआर की जांच की जिम्मेदारी दारोगा पवन पांडेय को सौंपी गई थी। जांच के दौरान दारोगा ने महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके ससुराल ले जाने के बहाने रास्ते में अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं।

कॉल रिकॉर्डिंग में दारोगा की बातों का सबूत
बताया जा रहा है कि वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में दारोगा कहता सुनाई देता है कि जब आप सो रही थी, तब आपका चेहरा बड़ा मासूम लग रहा था, आपको छूने का मन कर रहा था। सोच रहे थे प्यार से आपके सिर के बाल सहला दूं, लेकिन हिम्मत नहीं हुई। इसके अलावा वह महिला को देर शाम तक फोन भी करता रहा।

एसपी ने दारोगा को किया लाइन हाजिर
पीड़िता ने इस आपत्तिजनक बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग एसपी को सौंप दी। इसके बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी गई है। एसपी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static