खाकी फिर दागदार! UP Police का दरोगा निकला हत्यारा, प्रेमिका की बेरहमी से की हत्या, फिर न्यूड फेंकी लाश; आंख गायब.... सिर की हड्डी भी टूटी, कुत्तों ने नोचा शव
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 04:10 PM (IST)
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा इलाके में रमना के निकट 11 नवम्बर की सुबह एक महिला का निर्वस्त्र शव मिला था। जिसकी अब पहचान के साथ ही हत्या की गुत्थी भी सुलझ गई है। इस मामले में दरोगा अंकित यादव को अपनी प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्यारे दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा मात्र दो दिनों के भीतर किया है। इस सनसनीखेज घटना ने उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शव की नहीं हो पा रही थी शिनाख्त
महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त नहीं होने के चलते अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सर्विलांस सेल के सहयोग से महोबा जनपद क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक अंकित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और कार भी बरामद की है।
युवती को रास्ते से हटाने की साजिश रची
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक युवती और दरोगा अंकित यादव के बीच प्रेम प्रसंग था। इस प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई जब दरोगा मृतक युवती से जुड़े दहेज उत्पीड़न के एक मामले की जांच कर रहा था। फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दरोगा ने युवती को रास्ते से हटाने की साजिश रची। महिला की शिनाख्त सीआरपीएफ जवान की पत्नी के रूप में हुई है। जिससे उसका मुकदमा चल रहा था।
शव के चेहरे को आवारा कुत्तों ने नोंचा
अंकित यादव ने महिला के पति के साथ मिलकर तारीख में गई महिला का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। युवती के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर दरोगा ने शव को एक प्राइवेट कार में डालकर हमीरपुर के मौदहा कोतवाली इलाके में सड़क किनारे नग्न अवस्था में फेंक दिया था। दरोगा ने हत्या के सबूत मिटाने के लिए ऐसा किया था। शव के चेहरे को आवारा कुत्तों ने नोंच डाला था। जहां शव पड़ा था उसी से कुछ दूरी में सड़क पर खून के निशान भी पुलिस को मिले थे।
बेरहमी से की गई हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की बाईं आंख गायब मिली और नोंचने के घाव मिले। इसके साथ ही सिर पर भारी वस्तु से किए गए प्रहार के कारण सिर की हड्डी भी टूटी मिलीं। इसके अलावा गले में कसने के भी निशान पाए गए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी दरोगा के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

