''दरोगा ने दो दिन में पांच बार किया रेप, फिर मांगी 50 हजार की रिश्वत'', दुष्कर्म पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 11:29 AM (IST)

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक गैंगरेप पीड़िता ने एक दरोगा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत भी ली। पीड़िता का आरोप है कि दरोगा ने दो दिन में पांच बार उससे रेप किया। उसका कहना है कि वो इस मामले में कार्रवाई करने के लिए लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

जानिए पूरा मामला 
बता दें कि यह मामला बुलंदशहर के खुर्जा नगर का है। खुर्जा की रहने वाली महिला ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी। इसी दौरान कंपनी के 3 कर्मचारियों ने उसका अपहरण किया, उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने बाद में उसका धर्म परिवर्तन कराने का भी दबाव बनाया। 

पति को छोड़ने के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्वत
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि गैंगरेप की इस घटना के बाद महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, चार दिन बाद जब महिला घर लौटी, तो थाने में तैनात दरोगा उनके पास पहुंचा। दरोगा ने पति को धमकाना शुरू कर दिया और पत्नी के घर लौटने की सूचना न देने का कारण पूछा। दरोगा ने पति को गाली-गलौज करते हुए थाने ले गया और वहां पर उसकी पिटाई की। महिला ने पति को छोड़ने की गुहार लगाई तो दरोगा ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। 

होटल में ले जाकर किया रेप 
पीड़िता ने बताया कि दरोगा उसे होटल में ले गया। दरोगा ने दो दिन में पांच बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता लगातार पुलिस अधिकारियों को इस मामले में शिकायतें दे रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तीन दिन पहले जब उसने डीआईजी से मिलने की कोशिश की, तो कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने उसे धमकाया और कहा कि घर से बाहर निकली तो उसके पति को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दरोगा लगातार उसे धमकियां दे रहा है। वहीं, अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

static