खबर कवरेज करने पर भड़के दरोगा, पत्रकार से की धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 09:20 PM (IST)

लखनऊ: अपने कारनामों को लेकर हमेशा खुशियों में रहने वाली यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। दअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी में एक युवक युवती की डेड बॉडी मिली। उसकी रिपोर्टिंग करने के लिए प्रतिष्ठित समाचार पंजाब केसरी के के पत्रकार से एलयू चौकी इंचार्ज  इंदु तिवारी ने धक्का-मुक्की और बदतमीजी करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे अभद्रता करने वाले दरोगा पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ स्थित गोमती नगर के झूलेलाल पार्क स्थित का बताया जा रहा है। जहां पर नदी में उताराते युवक युवती की डेड बॉडी मिली। इसी दौरान दूर से खबर कवरेज करते समय पंजाब केसरी के पत्रकार से धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई। यह कार्य एलयू चौकी इंचार्ज  इंदु तिवारी के द्धारा किया गया है। वहीं इस कृत से कमिश्नर पुलिस की को खराब कर रही है। पीड़ित पत्रकार ने दरोगा इंदु तिवारी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। 

Content Writer

Ramkesh