चेकिंग के दौरान वसूली करना दारोगा और सिपाही को पड़ा भारी, दोनों निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 10:24 AM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के धानेपुर थाने में तैनात दारोगा सतीश सिंह व सिपाही इंद्रेश यादव को वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने निलंबित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान वसूली करने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। 

वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि पाण्डेय ने इस मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए सभी मातहतों को अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर कड़ी चेतावनी दी हैं। 
 

Tamanna Bhardwaj