कोरोना संकट के दौरान दिखा UP पुलिस का ‘पॉजिटिव’ चेहरा, लोगों ने कहा- वाह खाकी

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 12:36 PM (IST)

यूपी डेस्कः उत्तर प्रदेश पुलिस आए दिन अपने नए-नए कारनामों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे में बात रिश्वत की हो या फरियादी की बात न सुनने की आदि। मगर कोरोना संकट के दौर में पुलिस का पॉजिटिव चेहरा देखने को मिला। इस दौरान पुलिस का वास्तव में वो सुंदर हिस्सा दिखा जिसकी हमारे समाज को दरकार रही है।

बता दें कि खतरनाक कोरोना संकट के दौर में जब पॉजिटिव मरीज की मौत पर उसके परिजनों तक ने आगे आने की जहमत नहीं उठाई वहीं पुलिस परिवार से भी आगे बढ़कर न केवल मृत व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार किया बल्कि उस दुखी लोगों के साथ भी कंधा से कंधा मिलाकर खड़े रहे जिनके साथ कोई भी नहीं खड़ा था।

इतना ही नहीं भूखे इंसानों को खाना बांटते हुए भी पुलिस की कई इमेज कैप्चर हुई। यहां तक की उनकी दया जानवरों तक को मिली। उनमें से एक सुंदर तस्वीर कैद हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जहां एक पुलिसकर्मी को एक कुत्ते की प्यास का आभास हो गया और वह हैंडपंप से उसे पानी पिलाता पाया गया।

Content Writer

Moulshree Tripathi