राममंदिर निर्माण से पूर्व परिसर को श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाएगा स्वच्छ और सुरम्यः नृत्य गोपालदास

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 05:31 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लोग देशभर में उत्साहित हैं। ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा है कि रामलला के मंदिर निर्माण से पूर्व अधिग्रहित परिसर को श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और सुरम्य बनाया जायेगा। जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

उन्होंने कहा कि परिसर को मंदिर निर्माण के अनुकूल बनाने में अभी 6 माह लगेंगे। दो तीन वर्षों मे भक्तों को मंदिर मे दर्शन होने लगेगा। शेष बचे पत्थरों की नक्काशी भी शीघ्र प्रारंभ होगी ट्रस्ट की अगली बैठक तक इस पर निर्णय होगा। उन्होंने आगे कहा कि समाज का कल्याण वही कर सकता है जिसका व्यक्तित्व जन-जन से जुड़ा हो। श्री राम का अवतरण मात्र दशरथ व कौशल्या को सुख प्रदान करने के लिए नहीं अपितु समस्त मानव के कल्याण के लिए व प्रेम और सद्भाव का संदेश देने के लिए हुआ था।

 

Ajay kumar