प्याज के दाम ने फिर निकाले उपभोक्ताओं के आंसू, कीमत हुई 50 रुपए किलो

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 09:56 AM (IST)

लखनऊः मौसम में बदलाव के साथ प्याज के दामों में भी बढ़ता बदलाव नजर आ रहा है। थोक में गुणवत्ता के अनुसार इसके भाव 3200 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच पहुंच गए हैं। फुटकर भाव 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए।

वहीं नगर निकाय चुनाव से पहले जब प्याज के भाव 50 रुपए तक पहुंचे तो लोगों में चर्चा शुरू हो गई है। राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के उपनिदेशक डा. रजनीश मिश्र के मुताबिक गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दक्षिण भारत के कुछ राज्य प्याज के प्रमुख उत्पादक हैं। इस बार बारिश के कारण उत्पादक राज्यों में फसल प्रभावित है।

निदेशक उद्यान एसपी जोशी ने कहा कि मांग और आपूर्ति में फर्क के कारण आई तेजी थोड़े दिनों की बात है। इसकी आवक बढ़ने के साथ ही प्याज की मांग और दाम दोनों घटेंगे।