कोरोना काल में निकली बारात, जमकर उड़ाई कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 10:34 PM (IST)

मेरठः कोरोना काल में जहां सरकार लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क की हिदायत देती हुई नजर आ रही है, तो वहीं कुछ नजारे इस दौरान में ऐसे भी देखने को मिल रहे हैं जो कि पूरी तरीके से कोरोना को दावत देने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही मामला मेरठ से सामने आया है। जहां कोरोना वायरस के दौरान एक बारात सड़कों पर निकली और इस बारात में सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर उस का माहौल उड़ाते हुए बाकायदा सड़कों पर जमकर डांस किया और इतना ही नहीं सड़कों पर नोट भी उड़ाए गए। 

जिले के मवाना क्षेत्र में सड़क पर कोरोना काल में बारात निकाली गई, वो भी जब सरकार ने कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की लोगों को सख्त हिदायत दे रखी है। वहीं इस मुद्दे पर दूल्हे से बात की गई तो उनका कहना यह था कि 2 महीने से ज्यादा से वह अपनी बारात की तारीख टाल रहा था और 2 महीने के बाद मुहूर्त मिलने पर उसकी बारात दुल्हन लेने के लिए मंडप पहुंची। वहीं इस मुद्दे पर एसडीएम मवाना का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और जिन लोगों ने भी कोरोना वायरस की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static