AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सैयद नाज़िम अली का बड़ा बयान, मस्जिद के सामने से नहीं जाने देंगे बारात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 06:09 PM (IST)

अलीगढ़: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सैयद नाज़िम अली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा मस्जिद के आगे से किसी भी कीमत पर बारात नहीं निकलने देंगे। उन्होंने कहा इसके लिए  परमीशन लेनी होगी तभी कोई भी कोई मस्जिद के पास से बरात लेकर जा सकता है। उन्होंने भाजपा की नेता और पूर्व वा पूर्व मेयर शकुंतला भारतीय पर तीखा हमला बोलते हुए कहा ये लोग झूठ बोलकर का फर्जी हिन्दू प्यार दिखाते है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर मुस्लमानों पर फर्जी तरीके से केस दर्ज कराया गया है।सैयद नाज़िम अली ने कहा उन्नाव में हिन्दूओं के शव गंगा में बह रहे है। वहां पर इन्हे हिन्दू प्रेम नहीं दिखाई दे रहा। बहते हुए शवों को जलाने का इंतजाम नहीं कर पा रहे है। उन्होंने जहरीली शराब कांड का जिक्र करते हुए कहा भाजपा के सांसद ने कितने लोगों को मुआवजा दिलाया बताए। उन्होंने कहा ऐ लोग हिन्दू मुस्लिम करे के वोट की राजनीति कर  है।
 

Content Writer

Ramkesh