अखिलेश बोले- 'हर परिवार में एक रोजगार देने का वादा अधूरा, सात बजट का हिसाब किताब दे सरकार

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 05:36 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नीत भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियां गिनाईं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विकास के वादे को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन (केंद्र और प्रदेश) की सरकारों से उनके 17 बजट का हिसाब मांगा है। सपा ने अखिलेश यादव का दिल्ली में दिए गए बयान का एक हिस्सा ट्वीट किया है, ‘‘इनका एक साल का कार्यकाल मत गिनिए। उत्तर प्रदेश में यह सातवें बजट लाए हैं। तो यह सात बजट का हिसाब किताब दें।''

इसी ट्वीट में आगे कहा है, ''दिल्ली की सरकार (केंद्र) के 10 बजट हो गए। 10 और सात मिलाकर 17 बजट हो गए, भाजपा के लोग 17 बजट का हिसाब किताब दें।'' सपा ने ‘छह साल पूरे-योगी के वादे अधूरे' हैश टैग के साथ सिलसिलेवार ट्वीट में भाजपा द्वारा की गई घोषणाओं को अधूरा बताया है। सपा ने कहा, ''हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देने का वादा अधूरा--सभी निर्माण श्रमिकों के मुफ्त जीवन बीमा का वादा अधूरा।'' सपा ने एक अन्य ट्वीट में दो करोड़ टैबलेट व स्मार्टफोन बांटने व प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने और काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो का वादा भी अधूरा बताया है।

ये भी पढ़ें:- जब मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया गया तब क्या पिछड़ों का अपमान नहीं हुआ?  क्या उन पर दर्ज होगा मानहानि का केस

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मै इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि राहुल गांधी को सलाह दूं। हालांकि मैं जरुर इतना कह रहा हूं  कि जिस तरह से सरकार बदले की भावना से काम कर रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि वह क्षेत्रीय पार्टियों को आगे बढ़ाकर भाजपा का मुकाबला करे। 

Content Writer

Ramkesh