‘राम वन गमन भारत गौरव यात्रा’ की शुरुआत, जानिए क्या है इसका महत्व और क्यों हुई शुरुआत
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 12:06 PM (IST)
यूपी डेस्क: प्रभु श्रीराम की तपोस्थली रही धर्मनगरी चित्रकूट से ‘राम वन गमन भारत गौरव यात्रा’ की शुरुआत हुई, ये ऐतिहासिक यात्रा चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से शुरू हुई है, जहां प्रसिद्ध कथा वाचक मुरारी बापू, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सेतुआ बाबा ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, स्टेशन परिसर में जय श्रीराम के जयघोष गूंज उठे और श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह से यात्रा की शुरुआत का स्वागत भी किया।
ये यात्रा धर्मनगरी चित्रकूट से रामेश्वरम तक विशेष ट्रेन के माध्यम से जाएगी, इसके बाद रामेश्वरम से श्रीलंका तक हवाई मार्ग से और श्रीलंका से अयोध्या तक हवाई यात्रा के जरिए इस पवित्र यात्रा का समापन किया जाएगा. ये यात्रा प्रभु श्रीराम के वन गमन मार्ग पर आधारित है, जो उनके जीवन के धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व से जुड़ा है। मुरारी बापू इस संपूर्ण यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों अत्रि मुनि आश्रम, पंचवटी, सबरी आश्रम, ऋषिमुख पर्वत, रामेश्वरम और कोलंबो पर रामकथा का वाचन करेंगे, वे प्रेम शांति और धार्मिकता का संदेश देते हुए श्रद्धालुओं को श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरित भी करेंगे, इस विशेष ट्रेन में 411 श्रद्धालु सवार हैं, यात्रा के लिए विशेष कोच भी लगाए गए हैं, जो आधुनिक सुविधा से लैस है, इस यात्रा के पूरे मार्ग में धार्मिक आयोजन, भजन-संकीर्तन और कथा प्रवचन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
बता दें कि चित्रकूट रेलवे स्टेशन पर यात्रा के शुभारंभ के दौरान हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी, पुष्प वर्षा और मंत्रोच्चारण के बीच यात्रियों ने भगवान श्रीराम का स्मरण करते हुए यात्रा शुरू शुरुआत की, ये पवित्र यात्रा 25 अक्टूबर को चित्रकूट से शुरू होकर 4 नवंबर को अयोध्या में संपन्न होगी, आयोजन समिति के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना है।

