मायावती बोलीं- "असली चुनौती सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोककर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की है"

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 02:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ व मिज़ोरम में होन जा रहे विधानसभा स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीटकर कहा कि चुनाव आयोग के लिए असली चुनौती सरकारी मशीनरी व धनबल आदि के दुरुपयोग को रोककर  चुनाव को पूरी तरह स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने की है, जिस पर लोकतंत्र का भविष्य निर्भर। उन्होंने कहा कि  साथ ही, ख़ासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनाव को गलत दिशा में प्रभावित करने के लिए लुभावने वादे व हवाहवाई घोषणाओं आदि पर अंकुश लगना ज़रूरी, जिसको लेकर मा. सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया है। जातिवाद व साम्प्रदायिकता का उन्माद व हिंसा के खिलाफ सख़्त कार्रवाई अत्यावश्यक।

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी। इन चुनावों में करीब 16 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र होंगे जो कि देश के कुल मतदाताओं का छठा हिस्सा है। लोकसभा चुनावों से पहले ये विधानसभा चुनावों की आखिरी श्रृंखला होगी। 
 

Content Writer

Ramkesh