एनकाउंटर के डर से हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे आरोपी ने किया सरेंडर, बोला- ''योगी जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई''

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 09:17 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले में अपराधियों पर पुलिस (Police) का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसके चलते बुधवार को लूट (Robbery) का एक आरोपी एनकाउंटर (Encounter) के डर से हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा और सरेंडर (Surrender) कर दिया। अपराधी द्वारा तख्ती पर लिखा था- 'योगी जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई'। वहीं सरेंडर करने के बाद आरोपी ने भविष्य में कभी भी अपराध (Crime) ना करने की कसम खाई।

लूट के आरोपी ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरनगर जिले के थाना मंसूपुर का है। जहां पर एक अपराधी ने सीएम योगी ने माफी मांगते हुए बुधवार को थाने पहंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस का कहना है कि अपराधी अंकुसर उर्फ राजा गांव गोयला थाना शाहरपुर का रहने वाला है। उसने बीते दिनों अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। उसके दोस्तोे की पहचान अजय निवासी कुरड़ी थाना छपरोली जनपद बागपत और वंश छोकर निवासी नंगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ के रुप में हुई है।

मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था सरेंडर करने वाला अपराधी
आपको बता दें कि बीते मंगलवार की रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अजय बेटा सुभाष निवासी कुरड़ी थाना छपरोली और वंश छोकर बेटा ओमवीर सिंह निवासी नंगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अंकुश राजा फरार हो गया था। अपने 2 साथियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद भय के कारण अंकुर ने जान बचाने के लिए बुधवार को  सरेंडर करने का रास्‍ता अपनाया। बुधवार को अंकुर उर्फ राजा गांव के प्रधान धर्मपाल और अन्‍य लोगों के साथ सीधा थाना मंसूरपुर पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

Content Editor

Anil Kapoor