8 जून से धार्मिक संस्थान को खोलने की मिली अनुमति, संतों ने फैसले का किया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 11:38 AM (IST)

प्रयागराज: गृह मंत्रालय ने चौथे चरण के लॉकडाउन समाप्त होते ही पांचवें चरण की घोषणा कर दी। परंतु इस चरण में ज्यादा रियायते दी गई है। गृह मंत्रालय की गाइडलान के अनुसार 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने की छूट दी गई है। इस फैसले का साधू संतों ने स्वागत किया है। वहीं साधू संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी का आभार जताया है। संतों ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलान का पालन करते हुए मंदिरों को खोला जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश के सभी मठ मंदिरों को बंद कर दिया गया था। जिससे मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना पूरी तरह से बंद हो गया था। लेकिन अब इन्हें 8 जून से खोला जाएगा। सतों ने कहा कि मठ मंदिर खुलने पर श्रद्धालु मंदिर में कोरोना वायरस को लेकर भी ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static