संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 08:15 PM (IST)

संभल: जिले से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद ज़िया उर रहमान बर्क ने बिहार चुनाव में मतदान के दौरान बुर्का पहनने वाली महिलाओं की जांच से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के हालिया फैसले की आलोचना की और आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।
बर्क ने रविवार को दीपा सराय में स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक विशेष समुदाय, खासतौर से मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया और आयोग की हालिया कार्रवाइयों की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। बर्क ने कहा, " निर्वाचन आयोग के फैसले उसकी साख पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। पूरा विपक्ष बेवजह आयोग के खिलाफ नहीं है, इसकी कार्यप्रणाली को लेकर चिंताएं वास्तविक हैं।
बर्क ने केवल बुर्का पहनने वाली महिलाओं की पहचान की जांच कराने के विचार पर आपत्ति जताई और कहा कि ऐसी नीतियां मुस्लिम महिलाओं को असमान रूप से प्रभावित करती हैं। उन्होंने कहा, "सब जानते हैं कि समाज का कौन सा वर्ग बुर्का पहनता है। इस तरह पर्दे वाली महिलाओं को निशाना बनाना मेरी समझ से परे है। अगर नियम बनाने ही हैं, तो वे सभी पर समान रूप से लागू होने चाहिए, न कि किसी खास वर्ग या समुदाय पर।