हाथ-पैर पर लिखी मौत की स्क्रिप्ट, फिर दी जान- पति के बदले रुख से आहत विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:58 PM (IST)

बागपत (विवेक कौशिक ): उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक विवाहिता ने ससुरालजनों के ताने और पति के बदले रुख से आहत होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड करने से पहले विवाहिता ने अपने हाथ पैर पर मौत की स्क्रिप्ट कर ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए है।

PunjabKesari

दो साल पहले मृतका का हुआ था विवाह
आप को बता दें कि ये घटना बागपत जिले के थाना छपरौली क्षेत्र राठौड़ा गांव की है यहां पर मनीषा शादी 2023 में बड़े धूम धाम से गाज़ियाबाद जिले के दादरी में हुई थी। शादी के बाद ससुराल में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक पति और ससुरालियों का रुख बदला गया उसके बाद मनीषा की जिंदगी में दहेज की एंट्री हुई और सब कुछ बिखर गया।

PunjabKesari

मृतका का आरोप- दहेज के लिए मारते थे ताने
आरोप है कि ससुराल के ताने और पति की मार मनीषा सहन नहीं कर पाई और 2024 में अपने मायके लौट आई। बताया गया कि कुछ दिन पहले ही मनीषा के ससुराल वाले कुछ लोगों के साथ मनीषा के घर तलाक के पेपर लेकर पहुंचे और उसे साइन कर तलाक देने को कहा जिसके लिए मनीषा ने मना कर दिया। उसके बाद पंचायत भी बैठी लेकिन मनीषा नहीं मानी। आरोप है कि उनके जाने के बाद मनीषा डिप्रेशन में रहने लगी और अब वो इस कदर टूट गई कि उसने ज़हर खाकर मौत को गले लगा लिया.लेकिन उसकी मौत के जिम्मेदार बच ना सके इसके लिए उसने मरने से पहले सबको बेनक़ाब कर दिया।

PunjabKesari

मौत के लिए ससुरालजनों को बताया जिम्मेदार
मनीषा ने अपने बॉडी पार्ट हाथ और पैरो पर ना मौत के जिम्मेदारों के नाम लिखे बल्कि वजह भी लिखी है। हाथ पर लिखा―" कुंदन बोल रहा था कि अगर तूने किसी को कुछ बताया अब तक रोज पिटाई होती है। तुझे मार दूंगा,जिसके बाद में राठौड़ा आ गई मुझे एक साल हो गया, अब वो 3 कार में आए। मेरे परिवार को पंचायत में तलाक की बात कहकर मारने की धमकी दे गए अब मुझे कुछ समझ नही आ रहा मुझे कुंदन ने बहुत मारा कमरे में बंद करके मारा भूखी प्यासी रखा। पैर पर लिखा―"मेरी मौत के जिम्मेदार कुंदन, सास ससुर,दोनो देवर दीपक और विशाल है, राठौड़ा में आकर पंचायत में मेरे परिवार को मौत के घाट उतार देंगे।

मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।                                                                     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static