माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यो का चयन परिणाम 3 सप्ताह में हो घोषितः HC

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 12:45 PM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यो के चयन प्रणाम को तीन सप्ताह में घोषित करने का समय दिया है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड से 30 जुलाई को अनुपालन हलफनामा मांगा है।  न्यायमूर्ति एम सी त्रिपाठी ने मेघराज सिंह एवम अन्य की अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए बुधवार को यह आदेश दिया।

याची अधिवक्ता का कहना है कि उच्च न्ययालय चयन प्राक्रिया पर हस्तक्षेप न करते हुए घोषित परिणाम को याचिका के निर्णय की विषय वस्तु करार दिया था जिसके खिलाफ एस एल पी उच्चतम न्यायालय में लंबित है। उच्च न्यालय के आदेश पर अंतरिम रोक नहीं है। इसके बावजूद बोर्ड परिणाम घोषित नहीं कर रहा है जबकि न्यायालय के आदेश के बाद छह मंडलों के साक्षात्कार रद्द कर दुबारा साक्षात्कार लिए गए। परिणाम घोषित करने में कोई अवरोध नहीं है।       

बोर्ड के अधिवक्ता का कहना था कि परिणाम घोषित करने की प्राक्रिया चल रही है, तीन हफ्ते लग सकते है जिसपर न्यायालय तीन हफ्ते में परिणाम घोषित कर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है।

Ruby