तेज आंधी तूफान ने बरपाया कहर, बारातियों की भरी बस पलटी

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 11:41 AM (IST)

एटाः भारत के कई राज्यों में रविवार को एक बार फिर से तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। इसमें कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 अन्य घायल हो गए हैं। मौसम ने सबसे ज्यादा कहर उत्तर प्रदेश में बरपाया है। वहीं प्रदेश के एटा जिले में भी बारातियों से भरी बस तेज आंधी तूफान के चलते पलट गई। जिसमें एक बाराती की मौत हो गई जबकि दर्जनों बाराती घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक थाना जलेसर क्षेत्र के नगला पृथ्वी के दूल्हा बने केशव की बारात दौलतपुर मुस्की के अनेग सिंह की बेटी अनीता की शांति गेस्ट हाउस में आनी थी तभी सादाबाद रोड पर गांव जमोखेरिया के समीप अचानक तेज आंधी तूफान आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। 

जिससे 1 बाराती की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई और 1 दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए। जिनको पुलिस ने जेसीबी की सहायता से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में 3 बारातियों की नाजुक हालत के चलते उन्हें आगरा एसएन मेडीकल के लिए रेफर किया गया है। 

Ruby