साली बार-बार दिखा रही थी चालाकी, दूल्हे ने किया ऐसा काम...मेहमानों ने पीटा माथा

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 12:13 PM (IST)

Dulhe ka Video Viral: देश में जब शादी-विवाह का सीजन चलता है तो कोई न कोई ऐसी घटना होती है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। हाल ही में एक दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो भी इस वीडियो को देखता है हंस-हंसकर लोट पोट हो जाता है। 

आपको बता दें कि यह वीडिया दूल्हे और उसकी साली के बीच एक मजेदार घटना को दर्शाता है।  शादी की रस्मों के दौरान दुल्हन की बहनें दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने के लिए आती हैं, लेकिन दूल्हे की हरकतों ने इसे हंसी का काना दिया। इस वीडियो में दूल्हे ने एक ऐसी चाल चली, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी पर काबू नहीं पा रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by FlyWiser (@flywiser1)

इस वायरल वीडियो वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे की चाल चीते की चाल के समान है। दरअसल, साली साहिबा दूल्हे को रसगुल्ला खिला रही थी लेकिन जैसे ही दूल्हा खाने की सोचता तुरंत हाथ पीछे खींच ले रही थी। साली की इस चालाकि को देखकर दूल्हा थोड़ी देर तक सिर झुकाए बैठा रहता है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। अचानक, दूल्हा बिजली की गति से रसगुल्ला उसकी साली के हाथ से झपट लेता है और उसे खा जाता है। इस शरारत ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी, और लोग इसे देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

 “अपने चीते ने साली के अरमानों पर पानी फेर दिया.” 
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @flywiser1 से शेयर किया गया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है: “अपने चीते ने साली के अरमानों पर पानी फेर दिया.” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static