पटाखे की मामूली सी चिंगारी ने किया 24 परिवारों को बेघर

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 10:24 AM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर में पटाखे की वजह से झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। एक छोटी से चिगांरी की वजह से करीब एक  
एक दर्जन झोंपडियां जल कर राख हो गईं। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने बड़ी मश्कत से आग पर काबू पाया।

दरअसल घटना थाना देहली गेट के एडीए कालोनी स्थिति हड्डी गोदाम के पास की है। लोगों ने बताया कि झोंपड़ी में रहने वाले मजदूर काम करने बाहर चले गए थे। इसी दौरान कहीं से पटाखे की चिंगारी आई। जिसने धीरे-धीरे झोंपडियों में भयानक आग का विकराल रूप ले लिया। 

तभी आग तेजी से फैली और आस पास की झोंपडियों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को सचेत किया और आग से बचाया। 
लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़िया मौके पर पहुंची।  उन्हें आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं इस भीषण आग की चपेट में आने से झोपड़ी में रहने वालों लोगों को माल होनी पहुंची। जबकि आग से कोई जन हानि नहीं हुई है।