सांप ने युवक को 10 बार डसा...मौत के बाद भी नहीं छोड़ा, रातभर बैठा रहा शव के नीचे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:43 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक रौंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक सांप 25 साल के युवक के पीछे ऐसे पड़ा कि उसे 10 बार डसा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हैरानी की बात तो ये है कि 10 बार डसने के बाद भी सांप युवक के शव के पास बैठा रहा। सुबह जब परिजनों ने मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए और परिजनों में कोहराम मच गया।

जानिए पूरी घटना 
यह घटना जिले के बहसूमा थाना इलाके के अकबरपुर सादात गांव की है। यहां के एक निवासी अमित (25) मजदूरी करता था। शनिवार को भी काम पर गया और शाम को घर आकर हर रोज की तरह खाना खाया और अपने कमरे में जाकर सो गया। लेकिन, उसे ये नहीं पता था कि आज के बाद वह कभी नहीं उठेगा, कमरे में उसकी मौत उसका इंतजार कर रही थी। सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी। शव को हिलाने पर उसके नीचे सांप बैठा हुआ था। 

सांप ने 10 बार डसा 
परिजनों ने सांप को पकड़ा और युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उसके शरीर पर 10 निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसे सांप ने 10 बार डसा। बताया जा रहा है कि सांप उसके शव के नीचे साारी रात बैठा रहा। अमित अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और उसके 3 छोटे बच्चे हैं. इस घटना से गांव में शोक की लहर छा गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static