सिपाही का जुआरियों से घूस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तत्काल सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 05:21 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सिपाही का रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वायरल वीडियो घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर एक जंगल में जमा काफी सारे लोग जुआ खेल रहे थे। इस दौरान एक सिपाही उनसे रिश्वत मांग रहा था। वहीं किसी ने सिपाही का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि वायरल वीडियो भीतरगांव चौकी में तैनात सिपाही रमा शंकर मिश्रा का है। जो जुआ खेल रहे लोगों से एक हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहा था। जुआ खेल रहे किसी एक ने अपने मोबाइल फोन से सिपाही रमा शंकर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर दिया।

एसएसपी के आदेश पर सिपाही के खिलाफ घाटमपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रदुम्मन सिंह ने बताया कि रमा शंकर मिश्र का जुए के अड्डे पर पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ है। जांच करने के बाद वीडियो सही पाया गया।

Tamanna Bhardwaj