जालौन में सड़क हादसा, बाल-बाल बचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बेटे
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 06:25 PM (IST)

जालौन: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब योगेश मौर्य अपने कुछ साथियों के साथ फॉर्च्यूनर कार से पीतांबरा माता के दर्शन करने दतिया के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक कालपी के अमलताश चौराहे के पास उनकी गाड़ी को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि मौर्य उनके साथ इस घटना में बाल-बाल बच गए हैं। हादसे की जानकारी होते मौके पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें दूसरी गाड़ी मुहैया कराकर माता के दर्शन के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस और बीजेपी नेताओं की भारी भीड़ लग गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लेककर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।