पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ महारजगंज का बेटा, ‘शहीद पंकज अमर रहें’ के ग्रामीणों ने लगाए नारे

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 06:26 PM (IST)

महाराजगंज(उप्र): पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के शहीद के परिवार की मांग है कि शहादत का कड़ा प्रतिशोध लिया जाना चाहिए। महाराजगंज में फरेंदा थाना क्षेत्र के हरपुर मिश्रा गांव के निवासी पंकज त्रिपाठी (35) छुटिटयां बिताने गांव आए थे और तीन दिन पहले ही डयूटी जाने के लिए लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी रोहिणी और तीन साल का एक बेटा है।              

आतंकी हमले के बारे में सूचना देने के लिए कल आया फोन पंकज के परिवार वालों पर ही नहीं बल्कि पूरे गांव पर दु:खों का पहाड़ लेकर टूटा। पंकज के पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि किसी अधिकारी ने बेटे के बारे में फोन पर सूचना दी। कोई संदेह नहीं कि हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे पुत्र ने मातृभूमि के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दी, लेकिन सरकार को हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अब बातचीत का समय नहीं रहा, प्रतिशोध लेने का समय है। पंकज यहां आया था और हमारे साथ दो महीने से अधिक समय रहा था।          

समूचा गांव दु:ख और सदमे में है। खबर मिलने के बाद से किसी के घर में खाना नहीं बना । सब प्रतिशोध की मांग कर रहे हैं। बीच बीच में‘शहीद पंकज अमर रहें, बदला लो बदला लो, पाकिस्तान से बदला लो’जैसे नारे सुनाई देते हैं। पंकज के भाई शुभम त्रिपाठी ने कहा कि जब उनका भाई छुटिटयों में आया था तो उन्होंने कहा था कि उनका दिल्ली तबादला हो जाएगा और वह अप्रैल में यहां फिर आएंगे।‘‘मैंने भाई खोया है। कोई चीज उसकी भरपाई नहीं कर सकती। नेताओं को खूब सुरक्षा मिलती है जबकि सैनिक मोर्चे पर रखे जाते हैं। उनके हाथ बंधे हुए होते हैं। उन्हें ऐसी घटनाओं के प्रति कार्रवाई की आजादी नहीं होती।‘‘            

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static