UP Nikay Chunav: लखनऊ में बोले CM योगी, ‘डबल के साथ तीसरा इंजन जुड़ते ही बढ़ जाएगी विकास की रफ्तार’

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 01:35 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi Adityanath) ने गुरूवार को कहा कि ऐतिहासिक और पौराणिक महानगर लखनऊ (Lucknow) एक स्मार्ट सिटी (Smart City) के साथ वर्ल्ड क्लास सिटी के तौर पर स्थापित हो रहा है। इस अवसर पर योगी (Yogi) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) में बिना किसी भेदभाव के जन-जन तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। डबल के साथ तीसरा इंजन जुड़ते ही विकास की रफ्तार बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- Rampur: सपा नेता आजम के स्कूल को फर्जीवाड़ा कर मान्यता दिलाने वाला क्लर्क गिरफ्तार

PunjabKesari
आज लखनऊ एक स्मार्ट सिटी के साथ वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में स्थापित हो रहा
डालीगंज में नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सर्वाधिक समय तक संसद में प्रतिनिधित्व करने का अवसर लखनऊ ने ही दिया है। इस विरासत को पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन ने आगे बढ़ाने का कार्य किया। अब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अटल जी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ को समग्र विकास से जोड़ते हुए आगे बढ़ा रहे हैं। आज लखनऊ एक स्मार्ट सिटी के साथ वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में स्थापित हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 6 वर्ष में अकेले लखनऊ शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16,598 गरीबों को आवास उपलब्ध कराया गया। पहले व्यापारी रंगदारी देता था, आज व्यापारी को स्वनिधि दी जा रही है, पीएम स्वनिधि योजना से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। लखनऊ में 80,100 वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के साथ जोड़ने का कार्य हुआ है।

यह भी पढ़ें- UP Politics: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, नगर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह ने थामा BJP का दामन

PunjabKesari
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17623 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण लखनऊ में हुआ
योगी ने कहा कि लखनऊ के अंदर दो नगर पंचायतों का सृजन हुआ है और नगर पंचायत मलिहाबाद की सीमा विस्तार का कार्य हो रहा है। स्मार्ट सिटी के साथ-साथ अमृत मिशन के तहत 1390 करोड़ों रुपये की 28 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17623 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण लखनऊ में हुआ है। इतना ही नहीं कान्हा गौशाला के साथ-साथ दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत शहर की पांच नगर पंचायतों को इन सभी सुविधाओं से जोड़ने का कार्य किया गया है। वहीं प्रदेश में पिछले 6 वर्ष के अंदर 54 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया गया है। 02 करोड़ 61 लाख गरीबों को शौचालय उपलब्ध कराने के साथ कोरोना काल खंड में पिछले 3 वर्षों से 15 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static