कम्युनिटी किचन से भर रहा गरीब का पेट, कोई नहीं रहेगा भूखा: केशव प्रसाद

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 05:20 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना महामारी में गरीबों को राशन तथा भोजन को लेकर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की टीम ने कम्युनिटी किचन का निरिक्षण किया।राजीव राय ने बताया  कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी 75 जिलों में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से जरूरतमंदों को पैकेट में तैय़ार भोजन और राशन दिए जा रहे हैं।  इसका वितरण बीजेपी के कार्यकर्ता, सेवा भारती और दूसरे स्वयंसेवी संगठन भी कर रहे हैं।


बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री ने अपील की है कि देश  में कोई भी भूखा न रहें। इसके लिए प्रदेश में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है। कम्युनिटी किचेन के संयोजक और सहायक अभियंका राजीव राय ने बताया कि रोजाना 1000 लंच पैकेट लोगों तक पहुंचाने का काम हो रहा है। साथ ही राशन किट भी दिया जा रहा है।

बीजेपी प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद , पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों का पालन करते हुए काम कर रहे हैं।  उनका उद्देश्य समाज के पिछली कतार में बैठे जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना है। उनका मानना है कि प्रदेश में कोई भूखा न सोए और इसी लक्ष्य के साथ काम हो रहा है।

Ajay kumar