कमरे में गए, गले मिले, रोए, फिर...! भावुक कर देगी 'कपल' के आत्महत्या की कहानी, 4 साल पहले की थी लव मैरिज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 02:30 PM (IST)

कानपुर : कानपुर में एक कपल ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। चार साल पहले ही इस कपल ने लव मैरिज की थी। कपल के इस कदम ने सभी को सकते में डाल दिया है कि आखिर हंसते-खेलते जोड़े ने अचानक मौत को क्यों गले लगा लिया। इनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घाटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानें पूरा घटनाक्रम 
दरअसल, कानपुर के पनकी इलाके के निवासी अल्केश की 6 साल पहले सलोनी नामक युवती से मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात पहले दोस्ती में बदली, फिर प्यार में। 4 साल पहले दोनों ने लव मैरिज भी कर ली। परिजनों की तरफ से भी कोई विवाद नहीं हुआ क्योंकि दोनों एक ही जाति के थे। अल्केश ट्रक चलाकर अच्छी कमाई भी करता था। अल्केश और सलोनी के परिवार वालों का एक दूसरे के यहां आना-जाना भी लगा रहता था। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन सोमवार सुबह अल्केश और सलोनी अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकले। ऐसे में अल्केश के छोटे भाई ने दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाई, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया। 

सल्फास खाने से हुई मौत 
अल्केश के भाई को इसपर शक हुआ तो दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर घुस गए। कमरे में देखा तो वहां अल्केश और सलोनी बेहोश पड़े थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजन आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि सल्फास खाने की वजह से उनकी मौत हुई है। 

पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कपल के कमरे की तलाशी ली। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घर वाले और पड़ोसी सबका कहना था कि कपल के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं होता था। ऐसे में पुलिस के लिए इस मामले का सच पता कर पाना बड़ा टास्क बन गया है। पुलिस भी नहीं समझ पा रही कि उन्होंने सुसाइड क्यों किया। फिलहाल फॉरेंसिक टीम कमरे की जांच-पड़ताल कर रही है। फॉरेंसिक टीम की जांच में भी सल्फॉस जहर की पुष्टि हुई है। बता दें कि जहर खाने से पहले दोनों गले लगकर रोए। फिर एक दूसरे को जहर खिलाया। दंपत्ती के चहरे पर आंसू के निशान मिले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static