बड़ा हादसा टला: पानी के तेज बहाव से बह गया नदी पर बने पुल का पिलर

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2016 - 06:22 PM (IST)

बिजनौर(दीपक कुमार): उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रेलवे विभाग की घोर लापरवाही उस वक्त देखने को मिली जब सुखरो नदी पर बने पुल का एक पिलर पानी की तेज रफ्तार में बह गया। गनीमत इस बात की रही कि कोई ट्रेन हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पर आनन-फानन में वहां पहुंचे। अधिकारी इसकी बारीकी से जांच कर रहे हैं। 
 
यूपी के बिजनौर-उत्तराखण्ड की सीमा से सटे कोटद्वार से कुछ कदम की दूरी से पहले सुखरो नदी के पुल पर रोजाना मंसूरी एक्सप्रेस, कोटद्वार पेसेंजर, गढ़वाल देहली एक्सप्रेस इस रेलवे पुल से होकर गुजऱती है लेकिन आज सुबह पुल का एक पिलर पानी के तेज बहाव में बह गया। रेलवे अधिकारियों ने इस पुल से गुजरने वाली रेलगाडिय़ों के रूट को चेंज कर दिया है। इस पुल से 10 दिन तक किसी भी गाड़ी के गुजरने पर रोक लगा दी गई है। फि लहाल रेलवे के अधिकारी मौके का मुआयना कर जल्द से जल्द निर्माण करने की बात कह रहे हैं।