मुझे माफ करना पापा... इंजीनियरिंग करके भी नौकरी नहीं मिली तो छात्रा ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 01:04 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में नौकरी नहीं मिलने से परेशान एक युवती ने सेक्टर 56 में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 62 में रहने वाली एक युवती बी-टेक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन कॉलेज ‘प्लेसमेंट' में कई बार शामिल होने के बाद भी सफल नहीं होने से वह काफी परेशान थी।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 58 थाने के तहत आने वाले घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने परिजनों से क्षमा मांगी है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह 'प्लेसमेंट' ना होने के कारण परेशान है, तथा इस वजह से वह आत्महत्या कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static